साहिबगंज : जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर दो पक्षों में मामला कहासुनी से बढ़कर फायरिंग (Firing) तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह करीब 9:00 एक पक्ष के लोगों ने 5 से 6 राउंड फायरिंग की।
मामला साहिबगंज में जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर स्थित का है। गोलीबारी (Crossfire) में एक आदमी के जख्मी होने की सूचना है।
मौके पर उपस्थित लोगों ने उसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। सदर अस्पताल (Sadar Hospital) के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा रेफर कर दिया है।
दोषियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही पुलिस
ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद (Chiranjeet Prasad) ने बताया कि जमीन विवाद मामले में गोली चली है। आजाद नगर के रंजीत कुमार मंडल को गोली लगी है। परिजनों ने मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी है। दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी (Raid) कर रही है।