गिरिडीह: जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के झरगट्टा गांव में पुलिस ने सोमवार को दंपत्ति के शव (Dead Bodies of Couple) मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके निरीक्षण करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने घटनास्थल पर एक डंडा भी जब्त किया है। मृतक दपंति की पहचान भादू हेंब्रम और बहामुनि कुमारी (Bhadu Hembrum and the Bahamuni Kumari) के रूप में हुई है। बहामुनि कुमारी के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पति भादू हेंब्रम का शव (Dead Body) घर से कुछ दूरी पर स्थित पुल के नीचे से बरामद किया गया है। दंपत्ति के शव मिलने से घटनास्थल पर स्थानीय लोगों को भीड़ जमा हो गयी।
घटना की सूचना पाकर SDPO अनिल कुमार सिंह, गांडेय थाना प्रभारी हसनैन अंसारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से ब्लड सैंपल और एक डंडा भी जब्त किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।