रांची/पटना: भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) की ओर से मैट्रिक और इंटर पास युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर Vacancy निकाली गई है।
वैकेंसी देश स्तर पर निकाली गई है, लेकिन इसमें झारखंड के युवाओं (Jharkhand youth) के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि यहां के लिए सबसे ज्यादा पद हैं।
झारखंड में अकेले 1170 पदों पर भर्ती होगी। बिहार में 76 पदों पर नियुक्ति होगी, जबकि उत्तराखंड में 340 व उत्तर प्रदेश में 168 नियुक्ति होगी। जान लें कि डाक विभाग ने ग्रामीण इलाकों में ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा देने की योजना बनाई है।
हर पांच किमी पर शाखा डाकघर (Branch Post Office) खोला जाना है। इसके लिए देशभर में 13,283 युवाओं की जरूरत पड़ेगी। कहां कितने डाकघर खुलेंगे, इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों से मांगी गई है।
झारखंड में किस पद पर कितनी बहाली
झारखंड के डाक विभाग के सीनियर सुपरिंटेंडेंट उदयभान सिंह (Senior Superintendent Udaybhan Singh) ने बताया कि झारखंड में 548 शाखा डाकपाल, 577 ग्रामीण डाक सेवक सहायक, 27 डाक सहायक, छह निरीक्षक व 12 डाक मेल मेल ओवरसियर की बहाली होगी। बिहार में 36 शाखा डाकपाल, 40 ग्रामीण डाक सेवक सहायक व एक डाक सहायक की नियुक्ति होगी।
डाक विभाग (Postal Department) की ओर से उत्तराखंड में 340 तो उत्तरप्रदेश में 168 युवाओं की बहाली की जाएगी। यहां 169 शाखा डाकपाल, 173 ग्रामीण डाक सेवक सहायक, आठ डाक सहायक, दो निरीक्षक व चार डाक मेल मेल ओवरसियर की जरूरत है।
वहीं उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में 75 शाखा डाकपाल, 85 ग्रामीण डाक सेवक सहायक, तीन डाक सहायक की बहाली होगी। कई जगहों पर एक भी बहाली नहीं होगी। इसमें राजधानी दिल्ली, गोवा, नार्थ ईस्ट, अंडमान एंड निकोबार, दादर व नागर हवेली आदि शामिल है।