Telangana Politics: तेलंगाना (Telangana) की युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी की प्रमुख वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) को एक पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मारने के चलते 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
शर्मिला आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) की बहन हैं।
जबरन SIT के ऑफिस जा रहीं थी शर्मिला
यह घटना तब हुई जब शर्मिला राज्य सरकार की भर्ती परीक्षाओं के पेपक लीक की जांच कर रही SIT के Office जबरन जा रहीं थी और पुलिस उनको रोकने का प्रयास कर रही थी।
इसी दौरान एक पुलिस अधिकारी ने उनके ड्राइवर को तेज आवाज में चिल्लाते हुए बाहर खींचा और गाड़ी की चाभी निकाल ली।
इसी दौरान शर्मिला गाड़ी से उतरीं और पुलिस वाले को उसकी इस हरकत पर थप्पड़ जड़ दिया।
शर्मिला की मां वाईएस विजयम्मा को भी पुलिस ने रोका
वायरल हो रहे Video में पुलिस जब उनको डीटेन करके वहां से थाने ले जाने की कोशिश करती है तो उस समय भी शर्मिला और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस और हाथापाई हुई।
शर्मिला को डिटेन करने के बाद थाने में अपनी बेटी से मिलने पहुंची शर्मिला की मां YS विजयम्मा को भी पुलिस ने रोक दिया।
बेटी से नहीं मिलने देने के कारण विजयम्मा को भी तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) डीटेन करने की कोशिश की।
क्या है पूरा मामला?
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (Telangana State Public Service Commission) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्रों के कथित रूप से लीक होने को लेकर तेलंगाना में व्यापक विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है।
आरोपों के सामने आने के बाद कम से कम 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सरकारी भर्तियों को रोकने के लिए तीन परिक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।
भर्ती परीक्षा में हुई धांधली और प्रश्न पत्र लीक को लेकर विपक्षी पार्टीयां, सत्तारूढ़ केसीआर की BRS पर राज्य के छात्रों और अभ्यर्थियों के जीवन से खिलवाड़ करने के आरोप लगा रही हैं।