गिरिडीह में प्रशासन ने बाल विवाह रुकवाया, लड़कियों के परिवार ने गलती मानी

माता-पिता ने गलती मानते हुए शादी रद्द कर प्रशासन को बांड भरकर दिया। इस मौके पर BPO मनोज कुमार,पंचायत सचिव जयनारायण रंजन (Jaynarayan Ranjan),रोजगार सेवक रामचंद्र पासवान आदि मौजूद रहे

News Desk
1 Min Read

गिरिडीह: स्थानीय प्रशासन (Local Administration) की सतर्कता से सोमवार को दो नाबालिग (Minor) सगी बहनें परिणय सूत्र में बंधने से बच गईं।

माता-पिता ने गलती स्वीकार बच्चियों को पढ़ाने का वादा किया है। 12 और 14 साल की यह दोनों बहने धनवार थाना (Dhanwar Police Station) क्षेत्र के भलुटांड पंचायत की हैं।

मौके पर BPO मनोज कुमार मौजूद

इनके माता-पिता करीब हैं। इनकी शादी (Marriage) सरिया के एक गांव में तय हुई थी। सोमवार शाम बारात आनी थी।इसकी सूचना मिलते ही धनवार BDO रामगोपाल पांडेय पुलिस और अपने कर्मियों के साथ बच्चियों के घर पहुंचे और समझाया।

माता-पिता ने गलती मानते हुए शादी रद्द कर प्रशासन को बांड भरकर दिया। इस मौके पर BPO मनोज कुमार,पंचायत सचिव जयनारायण रंजन (Jaynarayan Ranjan),रोजगार सेवक रामचंद्र पासवान आदि मौजूद रहे।

Share This Article