रांची: बहुत अजीब बात है। अभी झारखंड (Jharkhand) के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) से जुड़े अश्लील Video का मामला थमा भी नहीं था कि इस तरह के विषय में नया अगला एंगल जुड़ गया।
अब यह खबर सामने आ रही है कि रांची MLA CP सिंह (MLA CP Singh) से अज्ञात महिला ने 24 अप्रैल की आधी रात के बाद अश्लील बातें करने की कोशिश की थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस से मांगा सहयोग
यह मामला सामने आने के बाद CP सिंह ने रांची पुलिस (Ranchi Police) से सहयोग मांगा है। अपने आवास पर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को रात के 1:15 बजे वे सोने की तैयारी में थे।
इसी वक्त एक अनजान नंबर (7408335243) से Whatsapp पर फोन आया। फोन उठाने पर अगली तरफ से कोई महिला अश्लील बातें करने लगी। जब वह फोन काटने लगे तो दिखा कि महिला आपत्तिजनक स्थिति (Critical Situation) में थी।
फोन काटने की कोशिश वे कर रहे थे, पर दिक्कत होने पर इसे ऑफ ही कर दिया। इसके बाद मोबाइल ऑन रहा उसे Mute में डाल दिया और सोने चले गए। इस मामले की जांच के लिए उन्होंने लालपुर थाना (Lalpur Police Station) में शिकायत दर्ज कराते हुए जांच का अनुरोध किया है।
मिस्ड कॉल रहने पर भी करते हैं कॉल बैक
CP सिंह ने बताया कि उनका फोन चौबीसों घंटे ऑन रहता है। मिस्ड कॉल (Missed Calls) रहने पर भी वे कॉल बैक करते हैं। शायद यही कारण है कि इसका फायदा अज्ञात महिला ने उठाने की कोशिश की है।
बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) प्रकरण में वायरल अश्लील Video के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस को अपना काम करना चाहिए। सच और झूठ सामने आ जाएगा।