देवघर में ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: जिला के कुंडा थाना अंतर्गत ठाढ़ी दुलमपुर के निकट एक ट्रैक्टर पलटने से धनंजय दास नाम के व्यक्ति की मौत हो गई।

कुंडा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को सदर अस्पताल भिजवाया और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।

प्राप्त सूचना के अनुसार ट्रैक्टर ड्राइवर बालू लाने के लिए अजय नदी घाट जा रहा था।

इसी क्रम में तीव्र मोड़ पर तेज रफ्तार से गाड़ी मोड़ने के दौरान हादसा हो गया।

सूचना मिलने पर मृतक के परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंच गए। मृतक के परिवार में चार लड़के थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे पहले अन्य घटनाओं में उसके तीन पुत्र सड़क दुर्घटना में हो चुकी है।

अब एक ही पुत्र बचा है। मृतक के भाई अब्बू कुमार दास ने आरोप लगाया कि मेरा भाई धनंजय दास से सतेंद्र यादव का बेटा जबरन दबाव देकर बालू लाने के लिए भेजा था, तभी यह घटना घट गई।

कुंडा थाना अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

Share This Article