गिरिडीह: शहर के चर्चित रंजीत साव व मुस्कान पांडे हत्याकांड में आरोपितों की अभी तक गिरफ्तारी न होने से लोगों में आकोश है।
मंगलवार को दोनों की हत्या के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर श्रीबजरंग कृपा संघ के बैनर तले आक्रोशित लोगों अंबेडकर चौक पर धरना दिया।
इस धरना में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं।
धरना का नेतृत्व कर रहे विभाकर पांडेय ने कहा कि रंजीत साव के हत्यारोपी की एक माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
इसके अलावा पुलिस मुस्कान पांडे की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत की गुत्थी भी नहीं सुलझा पाई है।
उन्होंने पुलिस से मांग की कि शीघ्र ही इन दोनों मामलों का उद्भेदन करें और दोषियों को गिरफ्तार करें।
धरना के बाद विभाकर पांडे व बजरंग कृपा संघ के अन्य सदस्यों ने उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा।