रांची: लंबे समय से यह बात रह-रहकर सामने आ रही थी कि 25 अप्रैल से रांची- पटना (Ranchi – Patna) वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) शुरू हो सकती है।
लेकिन, न की संभावना भी साथ-साथ जताई जा रही थी। अब बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी कारणों से अभी Train शुरू नहीं हो सकी।
अब उम्मीद जताई जा रही है कि मई के अंतिम सप्ताह से इस Train के शुरू होने की संभावना है।
ट्रेन के चलने का समय, दो टाइम टेबल
रेलवे की ओर से भेजी गई पहली समय सारिणी में पटना से ट्रेन सुबह 6:35 बजे रवाना होगी। दोपहर 1:20 बजे हटिया पहुंच जाएगी।
हटिया से दोपहर 2:00 बजे खुलेगी और रात 8:25 बजे पटना पहुंचेगी। दूसरी समय सारणी के अनुसार, हटिया (Hatia) से यह ट्रेन सुबह 7:55 बजे रवाना होगी।
दोपहर 2:20 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से ट्रेन दोपहर 3:25 रवाना होगी और रात 9:50 बजे हटिया पहुंच जाएगी।
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बड़काकाना, टाटीसिल्वे और रांची होते हुए हटिया स्टेशन पहुंचेगी।
इससे यात्रा के समय में करीब दो घंटे की कमी होगी। 6 घंटे में ट्रेन पटना से रांची और रांची से पटना पहुंचेगी।