रांची: राजधानी रांची (Ranchi) में एक बार फिर ED ने दबिश दी है। ED की टीम ने इसबार ठेकेदार विपिन सिंह (Vipin Singh) सहित 4 लोगों के ठिकानों पर सुबह से छापेमारी (Raid) कर रही है।
बुधवार सुबह से ही ED की टीम मोरहाबादी, बूटी मोड़, अशोक नगर (Ashok Nagar) और खेलगांव में छापेमारी कर रही है।
ED की टीम लगातार रेड कर रही
बताते चले कि देश में इन दिनों ED और CBI की दबिश लगातार बढ़ती जा रही है। किसी भी तरह के गबन या भ्रष्टाचार (Corruption) का मामला सामने आने पर ED की टीम लगातार रेड कर रही है।
इसी कड़ी में सरकारी दस्तावेज और जालसाजी करके जमीन खरीदने के मामले में ED ने ठेकेदार विपिन सिंह (Vipin Singh) सहित चार लोगों की आवास पर रेड मारी है।
ED की टीम ने फ्लैट को किया सील
बताया जा रहा है कि, ED की टीम की तरफ से सरकारी दस्तावेज और जालसाजी कर जमीन खरीदने के मामले में ठेकेदार विपिन सिंह को काफी दिनों से ट्रैक किया जा रहा था।
इसके बाद आज ED की टीम मोहराबादी इलाके में रेड मारने पहुंची। हालांकि ठेकेदार के परिवार आज सुबह से अभी सामान के साथ निकल चुके थे और ED के आने से पहले सुबह 6.30 बजे तक फ्लैट खाली था। जिसके बाद ED की टीम ने फ्लैट मालिक को बुलाकर फ्लैट को सील कर दिया है।
जमीन कारोबार से जुड़े हुए लोगों के यहां हो रही छापेमारी
आपको बताते चलें कि, सुबह ही ED की टीम ने राजधानी रांची (Ranchi) के मोरहाबादी इलाके में रहने वाले ठेकेदार विपिन सिंह समेत चार अन्य जमीन कारोबारियों के यहां रेड कर रही है।
यह छापेमारी मोरहाबादी, अशोक नगर, बूटी मोड़ (Booty Mod) और खेलगांव में चल रही है। यह छापेमारी सुबह से ही चल रही है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों के यहां ED की छापेमारी (Raid) चल रही है, वे जमीन कारोबार से जुड़े हुए हैं।