रामगढ़ डीटीओ ने कहा- पेट्रोल पंप और वाहन शोरूम के प्रतिनिधि लोगों को बताएंगे ट्रैफिक नियम

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़:  जिले में पेट्रोल पंप के कर्मचारी और वाहन शोरूम में काम करने वाले लोग ट्रैफिक नियम की जानकारी देंगे।

इस विषय को लेकर मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद ने प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

छत्तर मांडू स्थित डीटीओ ऑफिस में आहूत इस बैठक में जिले के विभिन्न पेट्रोल पंप एवं वाहन शोरूम के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर डीटीओ ने कहा कि पूरे देश में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।

इसी के तहत रामगढ़ जिले में भी 17 फरवरी तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस कार्यक्रम का थीम “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” रखा गया है।

डीटीओ ने कहा कि सड़क पर बिना हेलमेट लगाए राइडर्स घूमते रहते हैं।

इसके अलावा पेट्रोल पंप पर भी बिना मास्क के पहुंचने वाले वाहन चालकों को सेवाएं दी जाती हैं।

अगर सभी प्रतिष्ठानों में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियम से संबंधित बैनर पोस्टर लगे रहेंगे, तो लोगों को उससे प्रेरणा मिलेगी।

साथ ही पेट्रोल पंप के संचालक अगर थोड़ी और सक्रियता दिखाएं तो लोग बिना हेलमेट के और बिना मास्क के निकलेंगे ही नहीं।

इसके अलावा फोर व्हीलर पर चलने वाले लोग भी अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग जरूर करेंगे।

बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी वाहन शोरूम प्रतिनिधियों से वाहन की बिक्री करते वक्त ग्राहक को हेलमेट, सीट बेल्ट आदि सुरक्षा संबंधित मानकों की विस्तार से जानकारी देने की अपील की।

इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में शोरूम में सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर बैनर का उपयोग करने की भी बात कही।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों को 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ, सड़क सुरक्षा पदयात्रा, झांकी, सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली आदि कार्यक्रमों के आयोजन की जानकारी दी।

Share This Article