रामगढ़: जिले में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार दोनों ही परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए 62 केंद्र बनाए जाएंगे।
दोनों ही परीक्षाओं में जिले के कुल 25000 छात्र हिस्सा लेंगे।
मंगलवार को समाहरणालय सभागार में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और डीसी संदीप सिंह के नेतृत्व में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा के निष्पादन के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया गया कि वर्ष 2020 में वार्षिक मैट्रिक परीक्षा हेतु कुल 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
जिनमें 13019 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था।
वही इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु 22 केंद्र बनाए गए थे। जिनमें 8805 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।
इस वर्ष कोरोना काल को देखते हुए सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार वर्ष 2021 में वार्षिक मैट्रिक परीक्षा के लिए 62 केंद्रों का निर्माण किया जाना है।
जिनमें 12441 बच्चे परीक्षा में भाग लेंगे। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए 62 केंद्र बनाए जाने हैं।
जिनमें 12655 बच्चे परीक्षा में भाग लेंगे।
विधायक अंबा प्रसाद आरडी संदीप सिंह ने कहा कि बच्चों की सुविधाओं का ख्याल भी परीक्षा के दौरान रखा जाएगा।
ऐसी व्यवस्था की जाएगी की परीक्षा केंद्र सुगमता से उपलब्ध हो। साथ ही उनकी दूरी भी कम हो।