बिजिंग: चीन मेनलैंड में मंगलवार को कोरोनावायरस के 118 नए मामले पाए गए हैं, जिसमें 106 स्थानीय मामले हैं, जबकि 12 बाहर से आए लोगों में हैं।
इसकी जानकारी चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आयोग का हवाला देते हुए कहा 106 स्थानीय मामलों में से 43 जिलिन 35 हेबेई, हेइलोंगजियांग में 27 और बिजिंग में एक मामले पाए गए हैं।
सोमवार को इस वायरस से मौत की कोई भी सूचना नहीं मिली है।
सोमवार शाम रात तक यहां इंपोर्टेड मामलों की संख्या बढ़कर 4,530 हो गई है।
नए मामलों के साथ चीन में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 88,454 पर पहुंच गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 4,635 है।