नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है।
Maruti का मुनाफा जनवरी-मार्च तिमाही में 42 फीसदी बढ़कर 2,671 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में कंपनी को 1,876 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
2021-22 में कंपनी को 1,876 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ
MMI ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि बिक्री में सुधार, प्राप्तियां बेहतर रहने और अनुकूल विदेशी मुद्रा (Foreign Currency) विनिमय गतिविधियों से उसका मुनाफा बढ़ा है।
कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 42 फीसदी बढ़कर 2,671 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में कंपनी को 1,876 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी का शेयर 8,475 रुपये पर कारोबार कर रहा
कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध बिक्री (Net Sales) भी 26,749 करोड़ से बढ़कर 32,060 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
MSI का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में एकीकृत शुद्ध लाभ 8,211 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 3,879 करोड़ रुपये रहा था।
इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री भी 88,330 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,17,571 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 8,475 रुपये पर कारोबार कर रहा था।