रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड में जमीन घोटाले मामले को लेकर मनी लॉड्रिंग (Money Laundering) के तहत लगातार छापे मार रही है। ED ने राजधानी रांची सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि छापेमारी के दौरान ED ने जहां एक ओर जमीन से संबंधित कई दस्तावेजों को जब्त किया हैं।
दूसरी ओर ED ने 50 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है।
ED ने जमीन घोटाला मामले को लेकर रांची और जमशेदपुर में छापेमारी की थी।
इस दौरान ED ने जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा के घर से दस लाख रुपये बरामद किए हैं।
बुधवार की सुबह से ED ने कार्रवाई की
सूत्रों ने बताया कि सेना के जमीन घोटाले मामले में में पूछताछ के क्रम में शहर के कई इलाके से लगभग 22 लोगों ने फर्जी तरीके से जमीन बेचे जाने की लिखित शिकायत ED से की थी।
तब ED ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच की। इसी क्रम में बुधवार की सुबह से ED ने कार्रवाई की।
उल्लेखनीय है कि ED ने 13 अप्रैल को सेना के जमीन घोटाले मामले में रांची के पूर्व ED छवि रंजन सहित बंगाल, झारखंड और बिहार सहित 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
पूछताछ में ED को कई जानकारी मिली
छापेमारी के दौरान ED ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों में कारोबारी प्रदीप बागची, CI भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं।
आरोपित फैयाज खान को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया था।
अन्य छह आरोपितों को रिमांड पर लेकर ED पूछताछ कर रही है। इस छापेमारी में ED के हाथ कई जमीन से जुड़े कागजात हाथ लगे हैं।
पूछताछ में ED को कई जानकारी मिली हैं। इसी मामले में ED रांची के पूर्व DC छवि रंजन से पूछताछ कर चूकी है।