रांची: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने हाल ही में पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) पद के लिए 1633 सफल उम्मीदवारों का परिणाम जारी किया था।
अब यह सूचना मिल रही है कि इनमें से 317 उम्मीदवारों के जिला को संशोधित किया गया है। इसकी जानकारी आयोग की ओर से Website पर जारी कर दी गई है।
जिला आवंटन में त्रुटि के कारण उठाया गया है यह कदम
आयोग (Commission) की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जिला आवंटन में कुछ त्रुटि मिलने के कारण 317 सफल उम्मीदवारों के जिले को बदलना पड़ा।
बाकी सफल उम्मीदवारों का जिला आवंटन पूर्व की तरह यथावत रहेगा। बता दें कि वांछित प्रमाण पत्रों के अभाव में सूची में 3 लोगों के Result को लंबित रखा गया है। इनमें लक्ष्मी बाला, रुबी कुमारी और शिप्रा समद्दार शामिल हैं।