पलामू: लगभग 25 साल की उम्र की एक महिला की डेड बॉडी (Dead Body) प्लास्टिक के बोरे में मिली है। स्थान है हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही पंचायत स्थित कुकही दह पर चिमनी ईंट भट्ठा परिसर (Brick Kiln Complex) ।
हैदर नगर थाना के SI सोनू दास ने कहा कि महिला का शव पूरी तरह सड़-गल चुका है। इसलिए पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव (Dead Body) की पहचान और मामले की छानबीन कर रही है।
इसलिए नहीं हो सका पोस्टमार्टम
सोनू दास (Sonu Das) के अनुसार, शव पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद CHC भेजा गया था, लेकिन सड़ा-गला होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
इसके बाद लाश को मेदिनीनगर MMCH भेजा गया। फॉरेंसिक जांच (Forensic Investigation) के लिए सैंपल रांची रिम्स में भी भेजा गया है।