नई दिल्ली: चुनावी सभाओं में बड़े-बड़े नेता भी विवादास्पद बयान (Controversial Statement) देकर अपनी छवि खराब करते हैं। ऐसा करने में न कांग्रेस के नेता पीछे हैं और न भाजपा के।
अभी कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) में सियासी माहौल गर्म है। इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को जहरीले सांप जैसा कह दिया। कहा, ‘PM मोदी जहरीले सांप जैसे हैं। आप सोचेंगे कि जहर है या नहीं। लेकिन आपने चख लिया तो फिर मर जाएंगे।’
#KarnatakaAssemblyElections2023 | PM Modi is like a ‘poisonous snake’, you might think it’s poison or not. If you lick it, you’re dead…: Congress chief Mallikarjun Kharge in Kalaburagi pic.twitter.com/Bqi7zVFnO9
— ANI (@ANI) April 27, 2023