मेदिनीनगर: पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद (Dispute Between Husband and Wife) को गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रयास से सुलह करा दिया गया।
LADC के डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय (Santosh Kumar Pandey) ने बताया कि विवाहिता ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आवेदन देकर ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी।
दोनों पक्ष LADC कार्यालय में उपस्थित हुए
प्री लिटिगेशन (Pre Litigation) के तहत मामला दर्ज कर उसके ससुराल वालों को नोटिस भेजकर कर 27 अप्रैल को बुलाया गया था। दोनों पक्ष LADC कार्यालय में उपस्थित हुए। दोनों पक्षों से बातचीत की गई। दोनों के साथ रहने पर सहमति बनी और सुलहनामा (Settlement Agreement) दाखिल किया गया।