बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) में गुरुवार को काम करते वक्त मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस दुर्घटना में प्लांट के CRM 3 में ग्रीसिंग कर रहे एक ठेका मजदूर का हाथ और पैर दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
घटना के तुरंत बाद मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती करवाया गया। फिलहाल मजदूर खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
इलेक्ट्रिक के किसी व्यक्ति ने कर दी थी मशीन चालू
मिली जानकारी के अनुसार CRM 3 में कार्यरत ठेका कंपनी GR इंटरप्राइजेज (GR Enterprises) का मजदूर अजय कुमार गुरुवार को बी शिफ्ट में मेंटेनेंस का काम कर रहा था।
शटडाउन (Shut Down) लेने के बाद वह सियाराम 3 के पिचिंग लाइन टेंडर मिल (Pitching Line Tender Mill) में अजय मशीन का ग्रीसिंग कर रहा था।
मशीन बंद होने के कारण वह निश्चिंत होकर अपने काम में लगा हुआ था।
तभी इलेक्ट्रिक (Electric) के किसी व्यक्ति ने मशीन चालू कर दिया। अचानक मशीन चालू होते ही अजय की उंगली मशीन की चपेट में आ गई और अंगूठा कुचलने की वजह से वह अनियंत्रित हो गया और उसके पैर भी मैं भी गंभीर चोटें लग गईं।
पैर और हाथ में मजदूर को गंभीर चोटें आई है।
पिछले साल टली थी एक बड़ी दुर्घटना
बताते चलें पिछले साल 12 जुलाई को भी पिकलिंग लाइन क्षतिग्रस्त (Pickling Line Damaged) हो गया था। हालांकि गनीमत थी उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था।
जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया था। लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है जैसे प्रबंधन इसे लेकर गंभीर नहीं है।