धनबाद: सिंदरी (Sindri) के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रांगा गामाटी (Ranga Mati) में बुधवार की रात चोरी हो गई।
इस दौरान चोरों ने स्कूल से लाखों के सामान की चोरी कर ली। चोरी की जानकारी गुरुवार की सुबह को हुई।
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक सोनी कुमारी ने बताया कि विद्यालय में विगत 4 वर्षों में तीसरी बार चोरी हुई है।
CCTV कैमरे और प्रोजेक्टर समेत कई सामान चोरी
छुट्टी के बाद बुधवार को लगभग 1 बजे विद्यालय बंद हो गया था।
गुरुवार की सुबह जब विद्यालय खोला गया तो पाया कि कक्षा 9 व 10 में लगे स्मार्ट क्लास के 3 CCTVकैमरे, दो प्रोजेक्टर, 2 साउंड सिस्टम, 12 बैटरी दो CPU सहित लाखों के सामान पर चोर उठा ले गए।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि कक्षाओं के दरवाजा का ताला तोड़कर चोरी की गई है। बताया कि विगत 22 अगस्त 2020 व 19 फरवरी 2023 को इसी प्रकार लाखों के सामान की चोरी हुई थी।
मामले की सूचना बलियापुर थाना (Baliyapur Police Station) प्रभारी को दी गई है।
सूचना के आधार पर बलियापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि जांच के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।