देवघर: जिले के मोहनपुर थाना (Mohanpur Police Station) क्षेत्र के नावाडीह (Nawadih) गांव में बुधवार की देर रात 9वीं कक्षा की छात्रा का शव कुएं से बरामद किया गया।
मृतका की पहचान 15 वर्षीय काजल सोरेन के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी पाकर मोहनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए देवघर सदर अस्पताल (Deoghar Sadar Hospital) भेज दिया।
दोपहर को ही घर से निकली थी छात्रा
घटना को लेकर मृतका के चाचा ने बताया कि काजल बुधवार की दोपहर 12 बजे से ही गायब थी।
जब काफी शाम होने पर भी वह वापस घर नहीं आई तो हमने उसकी खोजबीन शुरू की।
बताया जाता है कि मृतका के घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं के पास उसका चप्पल मिला, तब शक हुआ कि वह कहीं कुएं में तो नहीं गिर गई है।
इसके बाद रात के करीब 9 बजे के आसपास कुएं से शव को बाहर निकाला गया। बच्ची की मौत से गांव में मातम का माहौल है।