गिरिडीह : गावां थाना (Gavan Thana) क्षेत्र के नगवां गांव निवासी श्याम सुंदर यादव ने किसी अन्य महिला के संग दूसरी शादी (Second Marriage) रचा ली।
पति की इस हरकत से दुखी होकर श्याम की पहली पत्नी मुनकी देवी ने गुरुवार को गावां थाना में लिखित आवेदन देकर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया।
इस आवेदन में बताया कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज से 12 साल पहले श्याम सुंदर यादव से हुई थी। दोनों की दो बेटियां भी है।
दहेज को लेकर ससुराल वाले करते हैं प्रताड़ित
शादी के इतने सालों के बाद भी पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोग अक्सर दहेज की मांग कर मारपीट करते हैं।
5 साल से पति ने खर्च भी नहीं दिया। अकेली किसी तरह दोनों बच्ची को पाल रही हूं।
इसी बीच पंद्रह दिन पूर्व पति ने दूसरी शादी देवरी थाना क्षेत्र के बेलाकोला निवासी एक महिला से कर ली।
शादी के बाद गोतनी समेत सास, ससुर और देवर घर से निकलने की धमकी दे रहे है।
महिला ने गावां थाना पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। साथ ही इंसाफ की मांग की है।