बोकारो: कसमार थाना (Kasmar Police Station) क्षेत्र के दुर्गापुर (Durgapur) के एक मजदूर लालकिशोर महतो के खाते से साइबर ठगों (Cyber Thugs) ने 24 घंटे के भीतर 31 हजार 620 रुपये की निकासी कर ली है।
जिसके बाद लालकिशोर महतो ने कसमार थाने में इसकी शिकायत की है।
गूगल पे में फंसा पैसा निकलवाने की बात कहकर की ठगी
थाने में आवेदन देते हुए बताया कि साईबर ठगों ने गूगल पे (Google Pay) के कस्टमर केयर के नाम से फोन किया और कहा कि उसके 10 हजार रुपये जो गूगल पे में फंसा हुआ है, उसको निकालने के लिए एक ऐप डाउनलोड (App Download) करना होगा।
जिसके बाद उसका फंसा हुआ पैसा खाते में आ जाएगा। साइबर ठगों की चिकनी चुपड़ी बातों के झांसे में आकर लालकिशोर ने एप्स लोड कर लिया।
जिसके बाद जैसे ही ऑप्शन (Option) को क्लिक किया उसके बाद पहला किस्त के रुप में तीस हजार की राशि, दूसरी किस्त में 1 हजार 600 रुपये व तीसरे किस्त में अचानक 20 रुपये कट गये।
अचानक खाते से इतने पैसे कट जाने के बाद लालकिशोर ने साइबर ठगों के मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो मोबाइल नंबर बंद हो गया।
जिसके बाद लाल किशोर का एहसास हो गया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है।