कोडरमा: थाना क्षेत्र के बेलगढ़ा में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपित रामबिलास यादव (30 वर्ष) को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार कि थाना क्षेत्र के बेलगढ़ा में एक सात वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ रिश्ते में उसके चाचा रामविलास यादव ने दुष्कर्म किया।
नाबालिग बच्ची की मां के बयान पर कोडरमा थाना में आरोपित रामबिलास यादव के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।
मंगलवार को कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर संबंधित स्थानीय कोर्ट में पेश किया था।
कोर्ट के आदेश पर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।