रांची: झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र (Sanjay Kumar Mishra) की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में शुक्रवार को देवघर में बाबा बैजनाथ मंदिर के निकट क्यू कॉम्प्लेक्स के फेज दो का निर्माण (Construction of Phase II of Q Complex) जल्द कराने के लिए सांसद निशिकांत दुबे की जनहित याचिका की सुनवाई हुई।
कोर्ट ने मामले की सुनवाई पांच मई निर्धारित की
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया कि नवयुग कंपनी को सरकार की ओर से एक चिट्ठी भेजा गया है, जिसमें बताया गया है कि उनके द्वारा जो प्रस्ताव दिया गया उसे मंत्रिपरिषद (Council of Ministers) के पास भेज दिया गया है।
अभी तक इसका जवाब नहीं आया है। इस पर कोर्ट ने याचिकाकर्ता को सरकार की चिट्ठी को कोर्ट (Court) के रिकॉर्ड पर लाने का निर्देश दिया। मामले में राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए फिर से समय की मांग की गई। कोर्ट ने मामले की सुनवाई पांच मई निर्धारित की है। राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने पैरवी की।
नवयुग कंपनी ने 120 करोड़ देने के लिए सरकार को पत्र लिखा
पूर्व में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता शिवानी जालुका (Shivani Jaluka) ने कोर्ट को बताया था कि बाबा बैजनाथ मंदिर, देवघर के लिए क्यू कॉम्प्लेक्स के दूसरे फेज का निर्माण कार्य चल रहा है।
इसमें केंद्र सरकार (Central government) ने अंशदान के रूप में 25 करोड़ रुपये की राशि दे दी है लेकिन राज्य सरकार ने अपने हिस्से का फंड उपलब्ध नहीं कराया है। नवयुग कंपनी ने अपने स्तर से 120 करोड़ देने के लिए सरकार को पत्र लिखा है। राज्य सरकार के पास यह पत्र अभी भी लंबित है।