जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से जुड़े अश्लील वीडियो मामले (Banna Gupta Pornographic Video Case) को साइबर थाने में दर्ज कराया गया था। अब 14 दिन में इस मामले की रिपोर्ट साइबर थाने (Cyber Police Station) को कोर्ट को देनी है।
कोट को यह बताना है कि अब तक की जांच में क्या प्रगति है। कोटला (Kotla) इस रिपोर्ट को प्रस्तुत करने के लिए साइबर पुलिस तैयारी में लगी हुई। बता दें कि बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) द्वारा दर्ज FIR और उसके साथ संलग्न प्रदर्श को अदालत में पहले ही पुलिस पेश कर चुकी है। उसके आधार पर ही अब मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।
केस करने वाले के गवाहों का बयान
कोर्ट को सौंपी जाने वाली रिपोर्ट में सबसे पहले केस करने वाले के गवाहों के बयान को दर्ज किया जाएगा। साइबर पुलिस (Cyber Police) के मुताबिक, केस में धारा 469/500 IPC एवं 66 (C), 66 (E), 67 It’s An Act 2008 व अन्य धाराओं का जिक्र है। इस केस का अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर दीपक (Inspector Deepak) को बनाया गया है।