लोहरदगा के अरु मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित 40 छात्र-छात्राएं घायल

बताया गया है कि विद्यालय प्रांगण में विशाल सेमल का पेड़ है ,पर काफी दिनों से भौंरों का बसेरा है

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: जिले के सेन्हा प्रखंड के अरु मध्य विद्यालय (Aru Middle School) प्रांगण में भौंरों के हमले में प्रधानाध्यापिका सहित 40 विद्यार्थी घायल (40 Students Injured) हो गए. सभी को अस्पताल ले जाया गया.

बताया गया है कि विद्यालय प्रांगण में विशाल सेमल का पेड़ (Bombax Tree) है। यहां पर काफी दिनों से भौंरों का बसेरा है.

विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई

शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में छुट्टी से पूर्व प्रार्थना के लिए जैसे ही बच्चे-बच्चियां कतार में खड़े हुए और राष्ट्रीय गान (National Anthem) आरम्भ हुआ कि भौंरों ने आतंक मचा दिया.

इसमें प्रधानाध्यापिका आशा सुषमा बाड़ा सहित 40 छात्र-छात्राएं जख्मी (Wounded) हो गए. विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई. जख्मी बच्चे बैग साइकिल विद्यालय में छोड़ घर भागने लगे.

Share This Article