धनबाद: 15 अप्रैल को हुए सड़क दुर्घटना (Road Accident) में घायल गोरे अंसारी की Rims में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई।
बताते चलें गोरे अंसारी (Gore Ansari) और महादेव बाइक से जा रहे थे इसी दौरान हाइवा की चपेट में आने से दोनों घायल हो गए थे।
कॉलोनी में मातम पसर गया
जिसके बाद दोनों को धनबाद शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज अस्पताल (Shaheed Nirmal Mahato Memorial College Hospital) में भर्ती कराया गया था, जहां स्थिति गंभीर देख रिम्स रेफर किया गया था।
रिम्स में इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। वहीं भौंरा गौरखूंटी आदर्श कॉलोनी के गोरे अंसारी का शव (Gore Ansari’s dead body) पहुंचते ही कॉलोनी में मातम पसर गया।