नई दिल्ली: कांग्रेस ने चुनाव आयोग (Election Commission) से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ नफरत भरे भाषणों को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Manu Singhvi) के नेतृत्व में पार्टी नेता पवन कुमार बंसल सहित कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग के कार्यालय जाकर आयोग से मुलाकात की और अपनी बात रखी।
आज चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज करायी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह, योगी आदित्यनाथ सहित भारतीय जनता पार्टी ने कई नेता कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अल्पसंख्यकों और कांग्रेस को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी (Offensive Remarks) कर रहे हैं।
हमने इस संबंध में आज चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज करायी है।
कांग्रेस चाहती है कि चुनाव आयोग (Election Commission) ऐसे नेताओं को कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने से रोके।
अल्पसंख्यकों के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की
उन्होंने कहा कि हमने HM अमित शाह और UP के CM योगी सहित BJP के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने कांग्रेस पर सांप्रदायिक और निराधार आरोप लगाए हैं। BJP नेताओं ने भी अल्पसंख्यकों के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग उन्हें कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने से रोके।