मल्लिकार्जुन खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP

भूपेन्द्र यादव (Bhupendra Yadav) ने कहा कि कांग्रेस कितने ही अपशब्दों का प्रयोग कर ले, देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए विश्वास, आदर और समर्थन का भाव जारी रखेगी

News Update
2 Min Read

नई दिल्ली: PM Modi पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की जहरीले सांप वाली टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।

शुक्रवार को इस मामले में BJP का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिले और शिकाय़त पत्र सौंपा।

इस प्रतिनिधिमंडल में केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और ओम पाठक शामिल हैं।

BJP ने चुनाव आयोग से कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज करने के साथ कर्नाटक चुनाव प्रचार से प्रतिबंधित किए जाने की मांग की।मल्लिकार्जुन खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP BJP reaches Election Commission against Mallikarjun Kharge's poisonous snake statement

उनके खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज की जानी चाहिए

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव (Bhupendra Yadav) ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र की मर्यादा को तोड़ा है, उन्होंने हमेशा नकारात्मक राजनीति की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

PM Modi पर की गई टिप्पणी नफरत की उसी राजनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आज इस घटना के बारे में चुनाव आयोग को जानकारी दी गई।

इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल जानबूझकर किया गया था और यह कांग्रेस के नफरत अभियान का हिस्सा है।

आयोग से अनुरोध किया गया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव प्रचार से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज की जानी चाहिए।

मल्लिकार्जुन खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP BJP reaches Election Commission against Mallikarjun Kharge's poisonous snake statement

भूपेन्द्र यादव ने कहा

भूपेन्द्र यादव (Bhupendra Yadav) ने कहा कि कांग्रेस कितने ही अपशब्दों का प्रयोग कर ले, देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए विश्वास, आदर और समर्थन का भाव जारी रखेगी।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक जनसभा में कहा था कि नरेन्द्र मोदी एक जहरीले सांप (Poisonous Snakes) की तरह हैं।

आप सोचेंगे कि जहर है या नहीं लेकिन जैसे ही आप चखेंगे आपकी मौत हो जाएगी।

Share This Article