जमशेदपुर: Jharkhand के खूब तेज-तर्रार निर्दलीय MLA सरयू राय (Saryu Rai) जब कोई मुद्दा उठाते हैं तो वाकई दूर तक ले जाते हैं।
राज्य के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) के मामले में भी कुछ उनका रुख ऐसा ही दिख रहा है।
उन्होंने पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) की DC विजया जाधव को पत्र लिखकर बन्ना गुप्ता की पिस्टल जब्त करने की मांग उठाई है।
इस तरह नियमों का दिया तर्क
सरयू का कहना है कि बन्ना जिस पिस्टल की अक्सर नुमाइश करते हैं, वह निर्माण और वितरण लाइसेंस की शर्तों को Arms Act के अधीन पूरा नहीं करती है।
इस संबंध में उन्होंने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आर्म्ससेक्शन के कमांडेंट/आर्म्स द्वारा कोलकाता पुलिस को भेजे गए पत्र की कॉपी भी भेजी है।
इसमें बताया गया है कि मेसर्स काउंटर मेजर्स टेक्नालॉजिज प्राईवेट लिमिटेड (M/s Counter Measures Technologies Private Limited) द्वारा निर्मित और जे विश्वास एंड कंपनी को वितरण के लिए भेजी गई जी 44 मॉडल की क्लक पिस्टल नियमों पर खरा नहीं उतरती है।
अत: इसे जिसने भी खरीदा है, उससे वापस लेकर सरकार के मालखाना में जमा किया जाए।