कोडरमा: जिले के मरकच्चो थाना (Markachho Police Station) क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस (Power House) के समीप शनिवार की सुबह एक टेंपो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से मां-बेटी घायल (Injured) हो गईं।
इलाज के दौरान महिला नूरजहां खातून (55) निवासी बंसीडीह हॉल्ट की मौत हो गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जानकारी के अनुसार टेंपो पर सवार होकर नूरजहां खातून पुत्री मरियम खातून (32) कशियाडीह निवासी के साथ शादी समारोह (Wedding Ceremony) से लौट रही थी।
इस दौरान पावर हाउस के समीप टेंपो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दोनों महिलाएं घायल हो गयीं। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें मरकच्चो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Markachho Primary Health Center) लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया गया।
इस दौरान नूरजहां की मौत हो गई, जबकि मरियम खातून का इलाज कोडरमा सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।