Vivo T2x 5G Offer : भारत में आखिरकार Vivo T2x 5G की बिक्री शुरु हो गई है। बताते चलें फोन को हाल ही में Vivo T2x 5G Series के तहत लॉन्च किया गया है।
इसमें Vivo T2x 5G के अलावा Vivo T2x 5G भी है जो कि पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Vivo T2x 5G के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत
Vivo T2x के 4GB + 128GB की कीमत 12999 रुपये है।
इसके 6GB + 128GB की कीमत 13999 रुपये है।
इसके 8GB + 128GB की कीमत 15999 रुपये है।
Vivo T2x 5G तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन्स मरीन ब्लू (Options Marine Blue), ग्लिमर ब्लैक और ऑरोरा गोल्ड में उपलब्ध है। Online Shopping Flipkart पर फिलहाल फोन बिक्री के लिए उपलब्ध है।
इसके तीनों वेरिएंट पर ऑफर्स के जरिए छूट दी जा रही है। आप चाहें तो बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स (Exchange Offers) के तहत भी फोन की कीमत पर छूट पा सकते हैं।
बैंक डिस्काउंट
Vivo T2x के 4GB, 6GB और 8GB वेरिएंट पर बैंक पेमेंट डिस्काउंट (Bank Payment Discount) एक जैसा दिया जा रहा है। SBI क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन पर 10% इंस्टेंट छूट मिल रही है।
Flipkart एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक और HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड (Debit Card) लेनदेन पर ₹1000 की छूट शामिल है।
मिलेगा एक्सचेंज पर भी डिस्काउंट
बात करें एक्सचेंज छूट की तो तीनों वेरिएंट्स पर ये ऑफर अलग-अलग है। Vivo T2x के 4GB वेरिएंट पर 12,450 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट (Exchange Discount) है। इसके अलावा 6GB पर 13,300 और 8GB पर 15,450 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।
अगर आप इसका बेस मॉडल लेते हैं और इसे खरीदने के लिए Exchange Discount अप्लाई करते हैं तो कीमत पर 12,450 रुपये की छूट पा सकते हैं। सफलता पूर्वक ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर फोन की कीमत आपके लिए 549 रुपये हो सकती है।
यहा से इसे ख़रीदे
Vivo T2x 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo T2x 5G में 6.58 इंच का डिस्प्ले है, जो 2408 × 1080 Pixel Resolution के साथ है। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी (Mediatek Dimension) 6020 SoC द्वारा संचालित है।
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP का सेकेंडरी कैमरा (Secondary Camera) है।
इस फोन में 8MP का Front Camera है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की 5,000mAh बैटरी है।