जमशेदपुर: मोहम्मद इरशाद (Mohd Irshad) को शुक्रवार को जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के हयातनगर में गोली मार दी गई थी। इलाज के दौरान TMH में देर रात उसकी मौत (Death) हो गई।
उसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए शनिवार को हत्यारोपी को Arrest कर लिया। 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने लगातार छापेमारी कर आरोपी शहबाज को पकड़ा। उसके पास से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा (Desi Katta) भी मिल गया है।
ईद में विवाद को लेकर कर दी हत्या
ऐसा बताया जा रहा है कि पूछताछ में शहबाज ने हत्या (Shahbaz Murder) की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस शहबाज से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर उसके पास हथियार आया कहां से है। पुलिस को शहबाज ने बताया कि ईद (Eid) के दिन विवाद को लेकर ही उसने इरशाद की हत्या की है।