हजारीबाग: DRM कमल किशोर सिन्हा (DRM Kamal Kishore Sinha) ने शनिवार को हजारीबाग रेलवे स्टेशन (Hazaribagh Railway Station) के कटकमदाग के बानादाग साइडिंग का निरीक्षण किया।
साथ ही परिसर, रेलवे क्वार्टर, बुकिंग काउंटर GRPF बैरक की स्थिति का भी जायजा लिया।
इस दौरान रेल यात्रियों (Train Passengers) तथा रेलवे कर्मियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने एवं सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए।
सेफ्टी प्रोग्राम के तहत किया जा रहा निरीक्षण
DRM ने बताया कि सेफ्टी प्रोग्राम (Safety Program) के तहत निरीक्षण किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान यहां रेल के पटरियों को देखा। DRM ने अधिकारियों को निर्देश देने के साथ यात्री सुविधाओं पर जोर देने की बात कही।
हजारीबाग में वंदे भारत ट्रेन के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर DRM ने बताया कि हटिया पटना वाया हजारीबाग के लिए अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है।
लंबी दूरी टेन परिचालन के लिए रेलवे बोर्ड को अवगत करा दिया गया है। अभी तक कोई सूचना नहीं है कि वंदे भारत ओर लंबी दूरी के लिए गाड़ी कब चलेगी। इसके बारे में बोर्ड से कोई जानकारी नहीं दी गई है।