जमशेदपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले में शुक्रवार को 373 सैंपल की जांच में कुल 15 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए। इनमें सबसे अधिक पॉजिटिव टाटा मोटर्स अस्पातल (Positive Tata Motors Hospital) की जांच में मिले।
संक्रिमतों में 4 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं। बताते चलें अबतक जिले में 71 हजार 813 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, 15 मरीज स्वस्थ भी हुए। अब एक्टिव मरीजों (Active Patients) की संख्या 243 है।
बस अड्डा में 198 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई
वहीं दूसरी ओर टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन से उतरे 1155 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) में पांच लोगों की रैपिड जांच हुई, लेकिन कोई Positive नहीं मिला। वहीं, बस अड्डा में 198 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई।