दुमका: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय (Civil Court) के न्याय सदन में मासिक लोक अदालत (Lok Adalat) का आयोजन शनिवार को हुआ।
लोक अदालत का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार अध्यक्ष अनिल मिश्रा के अध्यक्षता में आयोजित हुई।
52 विवादों का निपटारा
Lok Adalat में गठित दो बेंचो में आपसी सुलह-समझौता से 52 विवादों का निपटारा करते हुए 43,75,762 रूपये का वसूली की गई।
इसकी जानकारी प्राधिकार सचिव विश्वनाथ भगत ने देते हुए बताया कि लोक अदालत में न्यायालय में लंबित वादों के अलावा जिले के विभिन्न विभागों के फौजदारी संबंधी मामलों का आपसी सुलह समझौता के आधार पर निपटारा किया गया।