रांची में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 15 गिरफ्तार

इसी क्रम में नगड़ी में छापेमारी के दौरान अवैध परिवहन में संलिप्त तीन हाईवा, एक टर्बो को जब्त कर नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई

News Update
2 Min Read

रांची: रांची जिला प्रशासन (Ranchi District Administration) ने अवैध खनन (Illegal Mining), परिवहन और भंडारण के रोकथाम के लिए शनिवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया।

ओरमांझी, बुढ़मू, नगड़ी और बुण्डू क्षेत्र में की गयी कार्रवाई में 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया। साथ ही कई वाहनों को भी जब्त किया गया।

वाहनों को ओरमांझी थाना को सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज की गई

सदर SDO के नेतृत्व में जिला खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, ओरमांझी, खान निरीक्षक, ओरमांझी थाना पुलिस बल के संयुक्त रूप से ओरमांझी थाना में अवैध खनन परिवहन और भंडारण के रोकथाम के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया।

साथ ही अवैध परिवहन में शामिल सात वाहनों को जब्त भी किया गया।

जब्त वाहनों को ओरमांझी थाना को सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

छापर में 40 हजार घनफीट बालू स्टॉक पाया गया

बुढ़मू थाना क्षेत्र के मौजा छापर में 40 हजार घनफीट बालू स्टॉक पाया गया।

इसे जब्त कर बुढ़मू थाना को नीलामी की अग्रतर कार्रवाई के लिए सौंपा गया।

अवैध परिवहन में संलिप्त तीन हाइवा, दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया।

इसी क्रम में नगड़ी में छापेमारी के दौरान अवैध परिवहन में संलिप्त तीन हाईवा, एक टर्बो को जब्त कर नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

बुंडू में दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया जबकि सोनाहातु में 30 हजार घनफीट अवैध बालू स्टॉक एवं मौजा- जाडियामोड़ में 15 हजार घनफीट अवैध बालू स्टॉक को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Share This Article