साहिबगंज: राजमहल (Raj Mahal) में जर्जर सड़कों और उन पर पड़े धूल कणों से परेशान होकर लोग 2 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।
दूसरे दिन शनिवार को लोगों ने शहर को बंद रखा। इस क्रम में शहर के तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप (Petrol Pump) भी बंद रहे।
मेडिकल और अन्य जरूरी सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया था। बताया जा रहा है कि बंद के असर के कारण लाखों रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ।
नागरिक मंच की ओर से यह बंद बुलाया गया था, जिसमें शहर के लोगों ने स्वेच्छा से भाग लिया और दुकानदारों ने दुकानों को बंद रखा।
इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान
मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश कुमार,वार्ड पार्षद मो मारूफ उर्फ गुड्डू, पुर्व वार्ड पार्षद नकुल बर्मन, भाजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, किशोर जैन, भूदेव कुमार, मो इम्तियाज, मो इरफान, आशुतोष साहा, अंशु सेना, पपन साहा, आशुतोष साहा,मो सलीम,आलोक साहा, बच्चन साहा, मो सोहेल , पवन साहा, पवन अग्रवाल, राम सिंह, रिंटू घोष, आलोक राय, मो फइम, मो नईम, दीपू पोद्दार सहित शहर के तमाम लोगों का बंद को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।