खूंटी: जिले के अड़की थाना (Adki Police Station) क्षेत्र अंतर्गत हेमरोम गांव के समीप शुक्रवार की रात SSB 26वीं वाहिनी एफ कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) अजीत कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में अड़की पुलिस और SSB जवानों ने संयुक्त रूप से MCP ड्यूटी के दौरान तीन किलो चार सौ ग्राम गांजा बरामद किया है।
इस संबंध में खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी किया है।
अड़की थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।