कोडरमा में JCB समेत कई वाहन जब्त

वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है

News Update
1 Min Read

कोडरमा: जिला टॉस्क फोर्स ने शनिवार को डोमचांच थाना (Domchanch Police Station) क्षेत्र अंतर्गत ढोढाकोला के महगजो जंगल में अवैध खनन (Illegal Mining) के खिलाफ छापेमारी करते हुये एक JCB, एक कंप्रेसर मशीन व दो ट्रैक्टर को जब्त किया है।

वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार ढोढाकोला के महगजो जंगल में ढिबरा के अवैध उत्खनन की सूचना पर DFO अवनिश कुमार चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए JCB, कंप्रेशर मशीन और ट्रैक्टर को जब्त कर वन कार्यालय लाया गया।

वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

Share This Article