बीजिंग: 2020 में चीन की जीडीपी 1016 खरब चीनी युआन तक जा पहुंची, जिसमें उपभोग का अनुपात 54.3 प्रतिशत है, और हाल के वर्षों में सबसे ऊंचा है।
अनेक चीनी अर्थशास्त्रियों का मानना है कि 2021 में उपभोग को प्रेरित करने और आर्थिक स्थिर विकास में उपभोग की अहम भूमिका अदा करने के लिए चीन अनेक कदम उठाएगा।
2020 में चीनी समाज में उपभोक्ता सामानों की बिक्री 391,981 चीनी युआन रही।
घरेलू मांग का विस्तार करना और उपभोग को प्रोत्साहित करना 2021 चीनी आर्थिक नीति का अहम भाग रहेगा।
चीनी राज्य परिषद के विकास अनुसंधान केंद्र की अकादमी कमेटी के उपसचिव, समग्र आर्थिक अनुसंधान संस्था के अनुसंधानकर्ता चांग लिछ्वन ने कहा कि चूंकि विश्व में कोविड-19 का कारगर नियंत्रित नहीं किया गया है, इसलिए चीन के बाहरी वातावरण में अनेक अनिश्चित और अस्थिर तत्व मौजूद हैं।
चीनी राष्टीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रभारी निंग चिचे ने हाल में भी कहा कि चीन में उपभोग की आधारभूत भूमिका अदा करने की बड़ी संभावना है।
विकसित देशों की तुलना में आर्थिक विकास में उपभोग की योगदान दर अपेक्षाकृत नीचे रही है, इसलिए लोगों की उपभोग क्षमता उन्नत की जानी चाहिए, उपभोग नीति को परिपूर्ण बनाना चाहिए और उपभोग वातावरण में सुधार किया जाना चाहिए।
चीनी अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक आदान प्रदान केंद्र के अधिकारी वांग यिमिंग ने कहा कि अगर महामारी पर कारगर नियंत्रित किया जाता है तो 2021 में चीन के उपभोग में जबरदस्त बढ़ोतरी आ सकेगी।
अनुमान है कि साल में उपभोग की वृद्धि दर 10 प्रतिशत तक जा पहुंचेगी।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)