रांची: राज्य के मनरेगा कर्मी (MGNREGA Worker) एक मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (International Labor Day) पर सोमवार को अपनी लंबित मांगों के लिए पदयात्रा करेंगे।
झारखंड मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जॉन पीटर बागे (John Peter Robe) ने कहा कि मजदूर दिवस के दिन से यह पदयात्रा बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातू अड़की से राजभवन तक होगी। तीन मई को राजभवन के समक्ष मनरेगाकर्मी धरना-प्रदर्शन करेंगे।
दो मई को पदयात्रा बुंडू प्रखंड होते हुए रामपुर पंचायत तक चलेगी
उन्होंने कहा कि संघ ने पदयात्रा की रूपरेखा तैयार कर लिया गया है। रोड मैप और रात्रि विश्राम (Road Map and Night Stay) के जगह को चिन्हित किया गया। उलीहातू से पदयात्रा प्रारंभ होगा। दोपहर में अड़की प्रखंड में विश्राम के बाद तमाड़ तक पदयात्रा होगी।
रात्रि विश्राम तमाड़ में होगा। दूसरे दिन दो मई को पदयात्रा बुंडू प्रखंड होते हुए रामपुर पंचायत तक चलेगी। रात्रि विश्राम रामपुर पंचायत में होगा। तीसरे दिन दुर्गा सोरेन चौक (Durga Soren Chowk) होते हुए राजभवन तक पदयात्रा जाएगी और धरना प्रदर्शन (Demonstration) होगा।