रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने साहिबगंज (Sahibganj) जिले के राजमहल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार बच्चों की मौत पर दु:ख जताया।
उन्होंने कहा कि परामात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और शाेकाकुल परिजनों को दुख की इस घड़ी को सहने की ताकत दें।
एक बच्चे की हालत गंभीर
राजमहल के राधानगर थाना (Radhanagar Police Station) क्षेत्र के पश्चिमी उधवा के बाबुटोला मोड़ के समीप रविवार को राजमहल में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गयी जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है।
मृतकों की पहचान बाबूटोला की अयशा खातून (14), नजरुल शेख (10), तौकीर शेख (12) और जाहिद शेख (10) के रूप में हुई है।