नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार रात यहां अरुण जेटली स्टेडियम में हुए IPL मुकाबले में कुछ दर्शकों में आपस में झड़प (Spectators Clash During IPL Matches) हो गयी।
अधिकारी ने तुरंत हस्तक्षेप किया और उन्हें अलग-अलग किया
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैच के दौरान मोहिंदर अमरनाथ स्टैंड (Mohinder Amarnath Stand) में दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ दर्शकों के बीच झड़प की घटना हुई।
अधिकारी ने बताया कि मैच के दौरान पुलिसकर्मी दर्शक दीर्घा में यूनिफॉर्म और सादे कपड़ों (Uniforms and Plain Clothes) में मौजूद रहते हैं। दीर्घा में मौजूद एक अधिकारी ने तुरंत हस्तक्षेप किया और उन्हें अलग-अलग किया।
मामला सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया
अधिकारी ने कहा, सभी दर्शकों को शांत कर दिया गया और किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गयी है। उन्हें चेतावनी दी गयी और शांत बैठने को कहा गया। जांच करने पर पता चला कि मैच देखने में बाधा आने के मुद्दे पर कुछ लोगों के बीच तर्क-वितर्क (Argument) शुरू हुआ था।
पुलिस ने कहा कि किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी है और मामला सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया।