हजारीबाग: मजदूर दिवस (Labour Day) पर CCL कर्मी बालेश्वर महतो (Baleshwar Mahato) का शव रेलवे ट्रैक (Railway Track) से सोमवार सुबह बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि CCL कर्मी बालेश्वर महतो सुरक्षा गार्ड के रूप में चरही रेलवे साइडिंग (Railway Siding) में काम करता था। वह मांडू निवासी था।
मालगाड़ी या पैसेंजर की चपेट में आने से बालेश्वर की मौत हो गई। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।