मरने के 28 मिनट के बाद जिंदा हुआ शख्स, बताया मौत के बाद क्या देखा?

हालांकि वैज्ञानिकों के कुछ शोध भी हैं लेकिन उनपर भी यकीन कर पाना मुश्किल-सा है, इसका असल में जवाब वहां दे सकता है, जो मरकर जिंदा हुआ हो और उसने मरने के वक्त को अनुभव किया हो

News Aroma Media
3 Min Read

सिडनी: कई बार दिमाग के घोड़ों इतने तेज दौड़ते हैं कि हम न जाने कहां के कहां पहुंच जाते हैं। यह तक सोचने लगते हैं कि आखिर मरने (Death) के बाद हमारे साथ क्या होगा, हम कहां जाएंगे लेकिन इन सवालों के जवाब ढूंढ पाना शायद मुमकिन नहीं है।

हालांकि वैज्ञानिकों (Scientists) के कुछ शोध भी हैं लेकिन उनपर भी यकीन कर पाना मुश्किल-सा है। इसका असल में जवाब वहां दे सकता है, जो मरकर जिंदा हुआ हो और उसने मरने के वक्त को अनुभव किया हो।

दुनिया में कई इसतरह के लोग हैं जो मरकर जिंदा हुए (Alive After Death) और फिर उनके साथ जो हुआ उसका अनुभव बताया। कुछ ऐसा ही मामला ऑस्ट्रेलिया (Australia) से सामने आया हैं। यहां एक शख्स की मौत हो गई लेकिन 28 मिनट बाद उसकी धड़कनें फिर चलने लगीं।

मरने के 28 मिनट के बाद जिंदा हुआ शख्स, बताया मौत के बाद क्या देखा?-Man came alive after 28 minutes of death, told what he saw after death?

उस दिन वहां 28 मिनट के लिए मर गए थे

ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले 57 साल के Phill Zdybel एक मार्शल आर्ट्स ट्रेनर हैं और साथ ही टैक्सी भी चलाते हैं। वह अपने बेटे के साथ बास्केटबॉल खेल रहे थे, जब अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उनके बेटे ने तुरंत ही Ambulances को फोनकर फिल को अस्पताल ले जाया गया। कुछ दिनों बाद उन्होंने अपनी आंखें खोली तब उन्हें बताया गया कि जिस दिन उन्हें हार्ट अटैक आया था, उस दिन वहां 28 मिनट के लिए मर गए थे। उनका दिल धड़कना बंद हो चुका था और उनकी नब्ज भी चलना बंद हो गई।

मरने के 28 मिनट के बाद जिंदा हुआ शख्स, बताया मौत के बाद क्या देखा?-Man came alive after 28 minutes of death, told what he saw after death?

उन्हें हार्ट अटैक आया और वह फिर से जिंदा हो गए

इसके बाद फिल ने बताया कि जब उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) आया, तब उन्हें ऐसा लगा जैसे वहां अपनी आत्मा के रूप में शरीर से बाहर निकल आए और वहीं ICU वाले कमरे में उड़ने लगे।

इस दौरान उन्होंने देखा कि Nurse उनके शरीर को जिंदा करने की कोशिश कर रही थी, इसके आगे क्या हुआ उन्हें कुछ याद नहीं है। फिल अब पूरी तरह से ठीक हैं और फिर से मार्शल आर्ट्स करने लगे हैं।

मरने के 28 मिनट के बाद जिंदा हुआ शख्स, बताया मौत के बाद क्या देखा?-Man came alive after 28 minutes of death, told what he saw after death?

फिल को पिछले साल नवंबर में हार्ट अटैक (Heart Attack) आया था लेकिन वे अब काफी सुर्खियों में हैं, क्योंकि एक शख्स मौत के मुंह से बाहर आया।

हालांकि इसके बाद Phill Zdybel को कुछ भी याद नहीं। फिल का मानना है कि यह किसी चमत्कार जैसा था। इतने लोगों के सामने उन्हें हार्ट अटैक आया और वह फिर से जिंदा हो गए। अब वह फिर से मार्शल आर्ट्स (Martial Arts) कर रहे हैं।

TAGGED:
Share This Article