रांची: CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने मजदूर दिवस (Labour Day) पर कहा कि राज्य के सभी मेहनतकश श्रमिक सरकार की प्राथमिकता में हैं।
देश-विदेश (Country and Abroad) का दूरस्थ स्थान हो या फिर कोई गांव या शहर, हमारे संघर्षशील श्रमिक अपनी मेहनत, लगन और शक्ति से देश की अर्थव्यवस्था (Country’s Economy) का पहिया चला रहे हैं।
श्रमिकों की विकट समस्याओं को देख पूरा देश स्तब्ध रह गया
कोरोना काल में श्रमिकों की विकट समस्याओं को देख पूरा देश स्तब्ध रह गया था। आज झारखंड सरकार की ओर से राज्य के श्रमिक भाई-बहन और परिवार को हरसंभव सहायता दे रही है।
विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रम जीवन और श्रम शक्ति को शुभकामनाएं और जोहार।