झारखंड में दबोचा गया PLFI का सब-जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया, बाइक से गिरकर भागने लगा दो पुलिस ने…

जब वह बाइक को छोड़ कर भागने लगा तो पुलिस ने उसे खदेड़ कर हथियार सहित दबोच लिया, घटना रविवार की शाम की बताई जा रही है

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन PLFI का सब-जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया (Sukhram Gudiya) उर्फ रोड़े पुलिस द्वारा पीछा करने पर बाइक से जा रहा था।

इस क्रम में बाइक संतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हो गई। जब वह बाइक को छोड़ कर भागने लगा तो पुलिस ने उसे खदेड़ कर हथियार सहित दबोच लिया। घटना रविवार की शाम की बताई जा रही है।

जीदन गुड़िया का है करीबी

बताया जाता है कि सुखराम गुड़िया AK 47 लेकर चलता था। इसके खिलाफ जिले के तपकरा, मुरहू, खूंटी सहित चाईबासा के गुदड़ी थाने में हत्या, Arms , लेवी व 17 CLA एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।

सुखराम PLFI का कुख्यात पूर्व जोनल कमांडर जीदन गुड़िया (Former Zonal Commander Jidan Gudiya) का करीबी बताया जाता है, जिसकी मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। सुखराम पर दो लाख रुपए का इनाम था। खूंटी पुलिस ने पांच लाख इनाम के लिए प्रस्ताव भेजा था, परंतु उससे पहले ही दबोच लिया गया।

TAGGED:
Share This Article